Ludhiana News: अवैध खनन को लेकर बनाई गई कैबिनेट सब-कमेटी के सदस्य स्थानीय निकाय मंत्री Navjot Sidhu का कहना है कि इस गोरखधंधे पर काबू पाने के लिए नीति में बदलाव की जरूरत है। मुख्यमंत्री द्वारा गठित कमेटी नीति को मजबूत करके उसे नीयत से लागू करवाएगी। ऐसा करके खनन माफिया की जेब में जा रहे पैसे सरकार की तिजोरी में आएंगे। कानून में बदलाव के लिए सारे पक्षों की राय ली जा रही है और कानून को लागू करने के लिए जरूरी बदलावों पर भी विचार किया जाएगा।
वहीं सिद्धू अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर यहां सीमा सुरक्षा बल कह महिला कर्मियों के बीच पहुंचे। सिद्धू ने उनका हौसला बढ़ाया और देश की सेवा के उनके जज्बे की तारीफ की। सिद्धू ने कहा कि देश को अपनी इन वीरांगनाओं पर गर्व है। उनकी बहादुरी लिए उन्हें सलाम है। देशवासियों पर पर उनका बड़ा अहसान है।