Indian Foreign Ministry ने पासपोर्ट आवेदकों को बचकर रहने की सलाह
Chandigarh: पंजाब में नकली Online Passport Apply Websites चला कर विदेश जाने के इच्छुक लोगों से पासपोर्ट आवेदन जमा करवाने और अपॉइंटमेंट देने के नाम पर पैसे ठगने वाले कई लोग ऑनलाइन लूट मचा रहे हैं । पासपोर्ट आवेदकों को भारती विदेश मंत्रालय ने नकली वेबसाइट्स से सचेत रहने को कहा है। इन दिनों ऐसी कई नकली वेबसाइट सक्रिय हैं, जाे पासपोर्ट आवेदन जमा करवाने का दावा करती हैं।
ऐसे आवेदकों से फीस वसूली जाती है, लेकिन बाद में जब आवेदक अपॉइंटमेंट लेकर पासपोर्ट ऑफिस जाता है तो उसे पता चलता है कि वहां उसकी कोई अपॉइंटमेंट नहीं है। इसके बाद उसे धोखाधड़ी का पता चलता है।
इस तरह के सैकड़ों मामले इन दिनों पासपोर्ट ऑफिस में आ रहे हैं। इसी के चलते अब विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट आवेदकों को इन वेबसाइट से बचकर रहने के लिए कहा है।
विदेश मंत्रालय ने आवेदकों को अपनी वेबसाइट के जरिए भी इस बारे में सचेत करना शुरू कर दिया है। ऐसी सभी वेबसाइट्स के नाम भी उसमें दिए हैं, जो लोगों को पासपोर्ट आवेदन जमा करवाने के नाम पर ठग रही है।
Passport Office Chandigarh में Online Passport apply Websites की शिकायतें लेकर आ रहे हैं लोग
नकली वेबसाइट के जरिए सैकड़ों की संख्या में लोग अपने पैसे गवां चुके हैं। ऐसे आवेदक रोज अपनी शिकायतें लेकर आ रहे हैं। ठगी के शिकार लोग Passport Office में आकर कहते हैं कि उनकी अपॉइंटमेंट है। जब डाटा चेक किया जाता है तो उसमें उसका नाम नहीं मिलता। इसके बाद पासपोर्ट ऑफिस द्वारा ऐसे आवेदकों को बताया जाता है कि आपने जहां से अपॉइंटमेंट ली है वह नकली है।
ALSO WATCH VIDEO SONG: Download Kharche song Gurnam Bhullar
Foreign Ministry ने इन Online Passport apply वेबसाइट के प्रति किया ALERT
www.indiapassport.org
www.passportindiaportal.in
www.passport-sewa.in
www.online-passportindia.com
www.passport-india.in
www.applypassport.org
ये है असली Online Passport Apply Websites
Online Passport apply के लिए www.passportindia.gov.in पर ही लॉगइन करें।
आवेदक मोबाइल एप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वह M Passport सेवा का इस्तेमाल करके अपना पासपोर्ट आवेदन जमा करवा सकते हैं।
How Change Passport Address : पासपोर्ट में नया पता दर्ज करवाना है तो तत्काल पासपोर्ट जमा करवाने की सुविधा मिलेगी। इन नियमों के लागू होने के बाद अब तत्काल पासपोर्ट आवेदन जमा करवाने वाले आवेदकों को काफी सहूलियत होगी। पहले विदेश मंत्रालय द्वारा ऐसे आवेदकों के तत्काल में पासपोर्ट जारी नहीं किए जाते थे।