NEW DELHI :- टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बहुत जल्द पिता बनने वाले हैं।बालीवुड अदाकारा नताशा स्टैनकोविच के साथ नये साल पर मंगणी की थी।

हार्दिक ने इंस्टाग्राम के ज़रिये हार्दिक ने अपने फेंस के साथ खुशखबरी साझा की है। हार्दिक ने बताया है कि उन की मंगेतर नताशा गर्भवती है और वह जल्दी ही पिता बनन वाले हैं।
लॉकडाउन में नताशा, हार्दिक के साथ उनके घर पर थीं। केवल पांच महीने बाद हार्दिक पिता बनने वाले हैं। पांड्या की इस खबर को सुन फेंस भारतीय कप्तान विराट कोहली को ट्रोल कर रहे हैं।

हार्दिक ने नतासा के बेबी बम्प की तस्वीरों और ओर रवायती समारोह की कुछ तस्वीरों सांझी की हैं।
यह भी पढ़ो:-
दिल्ली में बिना पास के नहीं होगी Entry, बार्डर किये पूरी तरह सील
दुनिया में कोरोना के मरीजों की संख्या 63 लाख अधिक हुई,377,552 लोगों की मौत
AZAD SOCH :- E-PAPER
AZAD SOCH :- TV