Islamabad,(AZAD SOCH NEWS):- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान (Prime Minister Imran Khan)की कोरोना वायरस (Corona Virus) रिपोर्ट पाज़ेटिव आई है,रिपोर्ट पाज़ेटिव आने के बाद पाक पीऐम Imran Khan घर में ही एकांतवास (Solitude) हुए हैं,सेहत मामलों बारे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के विशेश सहायक फेसल सुलतान (Fasel Sultan) ने यह जानकारी सांझी की है,पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान ख़ान ने गुरूवार को कोरोना वायरस का टीका लगाया था।
ALSO READ:- WhatsApp, Facebook And Instagram सेवाओं कुछ देर बंद रहने बाद में हुई बहाल
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के स्पेशल अस्सिटेंट ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है,पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार (18 मार्च) को कोविड -19 (COVID-19) रोधी टीका लगवाया और अपने देश के लोगों से महामारी के मामलों में वृद्धि को रोकने के लिए नियमों का पालन करने का आग्रह किया था,पाकिस्तान (Pakistan) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) के साथ सब से ज़्यादा प्रभावित क्षेत्रों में लौकडाऊन का ऐलान किया है।
पाकिस्तान (Pakistan) में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है वहीं पाकिस्तान की इमरान खान सरकार इस महीने के आखिर तक चीन से 10 लाख कोविड -19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) को आयात करने की योजना बना रही है,पाकिस्तान कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के लिए पूरी तरह से चीन पर निर्भर है,योजना मंत्री असद् उम्र ने कहा, वैक्सीन की पहली खेप 25 मार्च और दूसरी खेप 30 मार्च तक इस्लामाबाद पहुँचेगी।
ਹੋਰ ਵਧੇਰੇ ਖ਼ਬਰਾਂ ਅਤੇ update ਲਈ Facebook Page Like ਅਤੇ Twitter Follow