NEW DELHI,(AZAD SOCH NEWS):- देश में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variants of The Corona Virus) के बढ़ रहे केसों ने चिंता बढ़ा दी है,अब पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भी इस वेरिएंट से संक्रमित एक व्यक्ति की पहचान की गई है,राज्य में ओमिक्रॉन (Omicron) का केस मिलने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने लोगों से अपील की है कि वो कोविड-19 से जुड़े सभी प्रोटोकॉल्स (Protocols) का नियमपूर्वक पालन करें,पश्चिम बंगाल के अलावा तमिलनाडु में भी इस वेरिएंट के एक नया मामला सामने आया है,बुधवार को देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variants) के 12 केस सामने आए हैं,इनमें से महाराष्ट्र और केरल से 4, तेलंगाना से 2 और तमिलनाडु तथा पश्चिम बंगाल (Omicron Variants) से 1-1 केस शामिल हैं।
पश्चिम बंगाल पहुंचा ओमिक्रॉन
राज्य के मुर्शिदाबाद जिले (Murshidabad District of The State) के रहना वाले सात वर्षीय लड़के के वायरस के इस स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद राज्य में ओमिक्रॉन (Omicron) का पहला मामला दर्ज किया,बच्चा अपने परिवार के सदस्यों के साथ हाल में अबू धाबी से हैदराबाद (Hyderabad) होते हुए राज्य लौटा था, जिसके बाद अब उसमे ओमिक्रॉन (Omicron) की पुष्टि की गई है,नए वेरिएंट से संक्रमित (Infected With New Variants) एक केस मिलने के बाद राज्य की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने कोविड टीके (Covid Vaccines) की पहली खुराक ले चुके लोगों से दूसरी खुराक भी लेने को कहा है।
उन्होंने 19 दिसंबर को तय कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनाव (Kolkata Municipal Corporation (KMC) elections) के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘अब बंगाल में ओमिक्रॉन (Omicron) की सूचना मिली है,मरीज अबू धाबी (Patient Abu Dhabi) से आया था… हालांकि यह इतना घातक नहीं है, लेकिन यह बहुत संक्रामक है और बहुत जल्दी फैलता है,हमने कोविड (COVID) के खिलाफ लड़ाई लड़ी है,मैं सभी से सावधान रहने का अनुरोध करूंगी।’
इन राज्यों में नए वेरिएंट का कहर
बता दें कि महाराष्ट्र में अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के सबसे अधिक 32 मामले जबकि राजस्थान में 17 मामले सामने आये हैं!इसके अलावा ओमिक्रॉन के मामलों की पुष्टि जिन राज्यों में हुयी है उनमें कर्नाटक, गुजरात, केरल, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, आंध प्रदेश, दिल्ली, चंडीगढ़ शामिल हैं,देश में इस वेरिएंट के अब तक 73 मामले सामने आ चुके हैं।
ਹੋਰ ਵਧੇਰੇ ਖ਼ਬਰਾਂ ਅਤੇ update ਲਈ Facebook Page Like ਅਤੇ Twitter Follow